IND vs AUS 1st ODI: Md Shami gets David Warner to break the 156-run opening stand | Oneindia Sports

2020-11-27 1

Mohammed Shami strikes to remove David Warner for 69 and break the 156-run opening stand in Sydney. Aaron Finch is joined by Steve Smith in the middle. Australia won the toss and opting to bat first against India in Sydney. Mayank Agarwal and Shikhar Dhawan will open for India with wicketkeeper KL Rahul pushed down the order.

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने खबर लिखे जाने तक 30 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं, पारी के 28 वें ओवर में शमी ने वॉर्नर को 69 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा।

#INDvsAUS #1stODI #DavidWarner